जब आसमान से बिजली गिरती है तो हमें क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए

आकाशीय बिजली गिरने की घटना को लोग प्राकृतिक घटना मानकर इस पर ज्यादा कुछ कहने में खुद से समझौता कर लेते हैं। कोई भी बिजली गिरना या कड़कना तो नहीं रोक सकता हैं, लेकिन कुछ सावधानिया बरत कर कम से कम इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम जरूर कर सकता है।

अगर बादल गरज रहे हों, और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है. ऐसे में नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएँ, अपने हाथ घुटने पर रख लें और सर दोनों घुटनों के बीच. इस मुद्रा के कारण आपका ज़मीन से कम से कम संपर्क होगा.

इस तरह से बरतें सावधानी:

जब आसमान से बिजली गिरती है तो हमें क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए

आंधी तूफान आते ही घर में रखे टीवी, रेडियो, कंप्यूटर सहित सभी का मोडम और विद्युत प्लग निकाल देना चाहिए।

  • -घर में सारे पर्दे लगा देने चाहिए।
  •  घर में विद्युत सप्लाई को बंद कर देना चाहिए।
  • इस दौरान मोबाइल यूज करने से बचना चाहिए।
  • उस समय नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें।
  • बिजली उपकरणों से दूर रहना चाहिए।
  • जब बादल का गर्जन हो तो उस समय अगर घर के अंदर हैं तो घर के अंदर ही रहना चाहिए।
  • बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रहे।
  • पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचे।
  • खुले मैदान में होने पर किसी भवन में छिपने की कोशिश करना चाहिए।
  • गीले कपड़ों की वजह से व्रजपात का असर कम हो जाता है।
  • आकाशीय बिजली का तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी ज्यादा होता है।
  • बिजली मिली सेकेंड से कम समय के लिए ठहरती है।
  • यदि बिजली किसी व्यक्ति पर गिरती है तो सबसे ज्यादा असर उसके सिर, कंधे और गले पर होता है।
  •  बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना दोपहर के वक्त होती है।
  • बिजली का असर महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर होता है।