If you have a power bank
        
 FRIENDS-  As the use of smartphones, smartwatches, portable speakers, etc. is increasing, so is the need for power banks.


Note - Dear Viewer अगर आपको यह Post हिंदी 
 में  पढ़नी है, तो आप इस पेज के Last मे जाकर पढ़ सकते हैं। 


So friends, if you are using a power bank or want to buy a power bank in future, then you should know the right information about the power bank so that you can choose the right power bank.


We all have many electronic devices that come in our everyday use such as Smartphones, smartwatches, portable speakers, fitness bands. 


 The more they are used, the higher their battery consumption.  In such a situation, it is necessary to have a power bank that can charge all your gadgets. 



 Power Bank Capacity



 your phone's battery is 3,000 mAh, then you should take a portable charger above 10,000 mAh so that you can full charge your phone at least three times if needed.


Avoid taking Cheaf Power Bank







, you should avoid taking cheap power bank available in the market, because it has bad quality battery and circuit, which soon deteriorates.


Best 👍💯 Auto  Power Cut Power Bank 



The power bank with auto power cut does not charge mobile over with the help of better auto cut feature and its battery is not affected.



Flexibility



Flexibility should be a main feature in the Flexibility Power Bank, which can charge multiple devices simultaneously


LED Indicator






A power bank with LED indicator is preferable, so that you can easily know whether your power bank is full charged or not.  You can get power banks from companies
like -


Me, 
Portonics,
 Durasel, 
Cisca,
 Intex, 
Lenovo 
Samsung. 



                           

        HINDI VERSION POST


 POWER BANK  -हो तो ऐसा 






FRIENDS  जैसे - जैसे smartphones, स्मार्टवॉच , पोर्टेबल स्पीकर आदि का इस्तेमाल बढ़ रहा है , वैसे - वैसे पॉवर बैंक की भी जरूरत बढ़ती जा रही है ।


तो दोस्तों अगर आप पावर बैंक का उपयोग कर रहे हैं या भविष्य में पावर बैंक को खरीदना चाहते हैं तो आपको पावर बैंक के बारे में सही जानकारी पता होनी चाहिए जिससे आप सही पावर बैंक का चुनाव कर
सकते हैं। 






हम सभी के घर में स्मार्टफोन , स्मार्टवॉच , पोर्टेबल स्पीकर , फिटनेस बैंड जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल में आनी वाली कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती हैं ।


 जितना ज्यादा इनका इस्तेमाल करते हैं , इनकी बैटरी की खपत उतनी ज्यादा होती है । ऐसे में जरूरी है एक ऐसा पॉवर बैंक , जो आपके सभी गैजेट्स को चार्ज कर सके । 


पॉवर बैंक की क्षमता 






अगर आपके फोन की बैटरी 3 , 000 एमएएच की है , तो आप 10 , 000 एमएएच से ऊपर का ही पोर्टेबल चार्जर लें , ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपने फोन को कम से कम तीन बार फुल चार्ज कर सके ।


सस्ता पॉवर बैंक लेने से बचें। 



 बाजार में उपलब्ध सस्ते पॉवर बैंक को लेने से बचना चाहिए , क्योंकि इसमें खराब क्वालिटी की बैटरी और सर्किट लगा होता है , जो जल्दी ही खराब हो जाते हैं । 



ऑटो पॉवर कट वाला पॉवर बैंक बेहतर 



ऑटो कट फीचर की सहायता से मोबाइल ओवर चार्ज नहीं होता है और इसकी बैटरी पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है । 



फ्लेक्सिबिलिटी








 पॉवर बैंक में फ्लेक्सिबिलिटी एक मुख्य फीचर होना चाहिए , जो एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज कर 

सके । 






एलईडी इंडिकेट 




एलईडी इंडिकेटर वाला पॉवर बैंक बेहतर रहता है , ताकि आपको आसानी से पता चल सके कि आपका पॉवर बैंक फुल चार्ज है या नहीं । 

आप -

मी ,(ME)

 पोर्टोनिक्स 

डुरासेल

सिस्का , 

इंटेक्स ,

 लेनोवो

सैमसंग 

जैसी कंपनियों का पॉवर बैंक ले सकते हैं ।



         



          🙏 Thanks  for Watching My New  Post - 2020