हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) एथलीट और लिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित होने वाली 2022 एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 157 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जिसमें स्नैच में 69 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 88 किलोग्राम शामिल हैं।

सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता। युवा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने पोडियम बनाने के लिए 145 किग्रा (63 किग्रा + 82 किग्रा) भार उठाया। दूसरी ओर, औरंगाबाद में साई नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षु एल धनुष ने स्नैच श्रेणी में भी कांस्य पदक जीता। इससे पहले रविवार को आकांक्षा व्यावरे ने 125 किलोग्राम भार उठाकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। कॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल लिफ्ट के लिए अलग-अलग मेडल दिए जाते हैं। लेकिन, ओलंपिक में कुल लिफ्ट के लिए सिर्फ एक पदक दिया जाता है। 2022 एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 15 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित की जा रही है