Recharge 28 din ka kyo hota hai
मित्रों आपने अक्सर लोगों के मुख से सुना होगा कि ᴍᴏʙɪʟᴇ ᴄᴏᴍᴘᴀɴɪᴇs के 𝓜𝓸𝓷𝓽𝓱𝓵𝔂 रिचार्ज महीने भर के होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है, वह केवल 28 दिन के ही होते हैं , यह आप सभी जानते हैं|
BSNL जैसी दिग्गज company को छोड़ बाकी सभी कम्पनी जैसे- Jio, Airtel, Vodafone, Idea, आदि के monthly रिचार्ज में 28 दिन की ही वैलिडिटी होती है , ऐसा क्यों???
रिचार्ज एक महीने के बजाय 28 दिन के ही क्यों होते हैं, इस 𝚀𝚞𝚎𝚜𝚝𝚒𝚘𝚗 का Answer आपको मैं इस Article में बताने जा रहा हूँ तो मित्रों Article को पूरा पढ़ियेगा और आगे भी इसी तरह interesting news पढ़ने के लिए साइड में आ रहे Red colour के Bell 🔔 icon को press कर Subscribe कर लीजियेगा ।
Recharge 28 din ka kyo hota hai |
दोस्तों कोई भी कम्पनी हो वह अपने Profits के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ तो करती ही हैं, तो दोस्तों Simple सी बात है कि (रिचार्ज की वैलिडिटी एक महीने के बजाय 28 दिन ही क्यों होती है ) इसके पीछे भी कम्पनियों ने profit के लिए कोई न कोई Logic तो अपनाया ही होगा ।
recharge 28 din ka kyo hota hai |
BSNL company को छोड़ बाकी सभी कम्पनी जैसे- Jio, Airtel, Vodafone, Idea, आदि ने Profit कमाने के लिए 📆 Calendar Calculation का Logic अपनाया ।
इस की सहायता से कम्पनी हमसे 12 महीने का नहीं बल्कि 13 महीने का रिचार्ज करवाती है, यानी हमसे कम्पनी द्वारा 1 महीने का रिचार्ज करवाया जाता है , और हमें पता भी नहीं चल पाता है ।
देखिये कैसे -
CALENDAR CALCULATION
एक वर्ष में होतें हैं - 12 महीने
7 महीने होतें हैं - 31 दिन के
4 महीने होतें हैं - 30 दिन के
1 महीना होता है - 28 या 29 दिन का
31 दिन के महीनों में हमें बचें 28 दिन के बाद 3 दिन तो - 3×7=21 दिन
30 दिन के महीनों में हमें बचें 28 दिन के बाद 2 दिन तो - 2×4=8 दिन
कुल दिन बचे = 21+8( दिन)
29 ( दिन)
तो दोस्तों हो गये पूरे 29 दिन यानी 28 दिन से भी ज्यादा अब ये 29 दिन कहाँ जायेंगे इनका भी तो रिचार्ज करवाना ही पड़ेगा ।
यह भी पढ़े- Android phone user के लिए सबसे उपयोगी Apps
Recharge 28 din ka kyo hota hai |
तो इस Process से कम्पनी 28 या 29 दिन बचा लेती है और हमें मजबूरन Extra रिचार्ज करवाना पड़ता है ।
हम लोग समझते हैं कि हम 12 महीने का ही रिचार्ज करवाते हैं लेकिन Company हमसे 13 महीने का रिचार्ज Extra करवाती है और हम समझ भी नहीं पाते हैं ।
पढ़िये और समझिये दोस्तों Companies दो - दो दिन बचाकर उसका उपयोग (Reused) करके पैसा कमा रहीं हैं, और हम लोग यहाँ बैठे - बैठे Time Pass कर रहें हैं, दो(2) दिन कब गुजर जाते हैं पता ही नहीं चलता है ।
तो मित्रों आशा करता हूं कि इस Article को पढ़ने के बाद आप यह जान गये होंगे कि रिचार्ज एक महीने के बजाय 28 दिन के क्यों होते हैं ।
Information अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें एवं अगर आपके मन में भी इस Fact से related कुछ और भी जानकारी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये और अपना Important Feedback देना न भूलें ।
यह भी पढ़े- Android फोन के लिए सबसे अच्छा पावरबैंक
3 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएंDevesh bhai mai tumhe Janta hun
हटाएंFacebook se add hai hum log
Nice information
जवाब देंहटाएंThank 🙏 you very much for comment.