Nakli Aadhar card kaise check kare

Nakli Aadhar card kaise check kare

 कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं हैं |

दोस्तों दुनिया digital हो गयी है, और अब आपकी पहचान भी digital तरीके से होने लगी है ,  सरकारी राशन का लाभ  लेना हो , bank से अपने पैसे निकालने हो या फिर अपने लिए कोई जरूरी कागजात बनवाने हो सभी में अपनी पहचान अवश्य देनी पड़ती है ,और वो पहचान हम देते है ,अपने आधार कार्ड के द्वारा (BY FINGER BIOMETRIC )


How to check your duplicate Adhaar card
How to check your duplicate Adhaar card 

मित्रों आज हम बात कर रहे हैं ,आधार कार्ड के बारे में जिसके बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते है और हम किसी को भी अपनी पहचान  साबित नहीं कर सकते है क्योकि आधार कार्ड प्रत्येक मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चाहे वह इंसान अमीर हो या गरीब |


आप सभी लोग आधार  कार्ड का उपयोग करते हैं ,लेकिन  क्या आपने  कभी सोचा है, कि कहीं हमारा  आधार कार्ड नकली यानि डुप्लीकेट तो नहीं है ,अगर नहीं सोचा है तो अभी इस इनफार्मेशन को पढ़कर जान  लीजिये  और आज ही बल्कि अभी अपने आधार कार्ड को घर बैठे चेक कीजिये की वह नकली है या असली , अगर असली है तो आपको मेरी तरफ से CONGRATULATION

AADHAAR  CARD  नकली हैं  या असली ये बात मै नहीं कह रहा हूँ , ये बात तो खुद आधार कार्ड बनाने की official website UIDAI (unique identification authority of india) ने कहा है|


उन्होंने कहा है कि  आधार कार्ड में १२ डिजिट का नंबर तो बिलकुल होता है लेकिन ये जरूरी तो नहीं है कि प्रत्येक या कोई भी 12 digit का नंबर हो वह आधार कार्ड का ही नंबर हो |

असली आधार कार्ड की पहचान कैसे करें
असली आधार कार्ड की पहचान कैसे करें 

इसलिए UIDAI  द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि सभी आधार कार्ड धारक घर बैठे अपने फ़ोन या लैपटॉप से आधार कार्ड के असली या नकली होने की सत्यता की जाँच कर ले |

आप लोग  बताये गए इन STEPS को follow करके अपने आधार कार्ड की ऑनलाइन सत्यता की जांच कर सकते है |


  • दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये-  https://resident.uidai.gov.in/verify
  • अथवा आप लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप में google अथवा  CHROME में टाइप कीजिये ADHAAR CARD VERIFICATION

  • सर्च करने पर जो फर्स्ट नंबर पर वेबसाइट आयेगी (resident.uidai .gov.in) उस पर  क्लिक कीजिये |

  • क्लिक करते ही आप resident.uidai .gov.in के  मेन पेज पर आ जायेंगे इसके बाद आप अपना 12 digit का आधार कार्ड नंबर डालिए और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालिए |


  1.  
  •  इसके बाद PROCEED TO VERIFY  पर क्लिक कीजिये ,क्लिक करते ही कुछ इस तरह का INTERFACE आपको दिखाई देगा जैसा आपको ऊपर की फोटो में दिखाया गया है |

  • अगर आपका आधार कार्ड असली होगा तो दूसरे पेज में आपको ADHAAR VERIFICATION COMPLETED ! लिखा हुआ दिखाई देगा जैसा नीचे दिए गए इमेज में दिख रहा है |

  1. अगर इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा आपको 
    असली  आधार कार्ड  होने पर |

  • अगर  आधार वेरिफिकेशन के बाद इनवैलिड आधार लिखा हुआ आता है तो आप समझ जाइये की आपका  आधार कार्ड नकली है |

  • लेकिन मित्रों टेंशन लेने की कोई बात नहीं है ,आप अपने नजदीकी आधार कार्ड  सेण्टर या पोस्ट ऑफिस जाकर इसकी सूचना देकर  नया आधार कार्ड  आसानी से बनवा सकतें हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Translate