आंखें बंद करके किताब पढ़ना कैसे सीखा जाता है | what is better mind course

आंखें बंद करके किताब पढ़ना कैसे सीखा जाता है | what is better mind course

Aankh band karke kitaab padhna kaise sikha jata hai | आंखें बंद कर किताब पढ़ना कैसे सीखें | हम किस तरह से आंख बंद करके किताब पढ़ सकते हैं । 


दोस्तों अगर आपसे पूछा जाये कि क्या आप आंखें बंद करके किताब पढ़ सकते हैं -
आप कहेंगे - नहीं!  यह मुमकिन ही नहीं है । 
लेकिन आज यह सम्भव हो चुका है । 

 सेंस डेवलप एक ऐसी माइंड तकनीकी  है, जिसके द्वारा आंखे बंद करके  अक्षरों को सूंघकर पढा़ जा सकता है । 
आंखें बंद करके किताब पढ़ने की प्रतिभा कानपुर में जन्मीं वंशी चौहान में कृत्रिम रूप से विधमान है, जो महज 11 वर्ष की है, और कक्षा 6 की छात्रा भी हैं  , इनका सपना डाॅक्टर बनने का है । 

How to read a book without open eyes
How to read a book without open eyes. 


वंशी ने हाल ही में  हुये कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में हाॅट सीट पर  बैठकर अमिताभ बच्चन जी के सवालों के जवाब भी दिये और 80 हजार रुपये की इनाम राशि भी जीत लिया । 

आपको बता दें कि वंशी ने  तकरीबन 10 वर्ष की आयु अवस्था में बेटर माइंड कोर्स किया था जिसके अंतर्गत आंखें बंद करके सूंघकर  किताब को पढ़ने के अलावा अन्य और भी गुण सिखाये जातें हैं । 


अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये बेटर माइंड कोर्स क्या होता है, तो चलिये आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं - 


क्या होता है बेटर माइंड कोर्स ( what is better mind course) 


what is better mind course
what is better mind course


बेटर माइंड कोर्स में basically  आपके माइंड को  fully trend किया जाता है, यह कोर्स ग्लोबल( सार्वत्रिक) स्तर पर कराया जाता है  , इस कोर्स में  ब्रेन की  exercise  , उच्चतम मेडिटेशन, और शांति साधना से brain  में ऐसे सेंस डेवलप  किये जाते हैं, जो आंखों के काम करने लगते हैं फिर चाहे इंसान की आंखों में पट्टी क्यों न ही बांध दिया जाये, वह अक्षरों को सूंघकर पढ़ने लगता है । 


बेटर माइंड तकनीक  से सेंस द्वारा स्पर्श इंद्री के माध्यम से बिना देखे रंगों को पहचाना भी जा सकता है  । 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Thank 🙏 you very much for comment.

Translate